राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अध्यापकों ने गुरुवार को नई शिक्षा नीति (New Education Policy) और अन्य मुद्दों के खिलाफ मंडी हाउस से जंतर मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रावास का बढ़ा हुआ शुल्क भी एक प्रमुख मुद्दा रहा. जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आईशी घोष ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
मार्च में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों की भारी उपस्थिति देखी गई. प्रदर्शन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस समय अध्यापक बाराखम्बा रोड पर हैं.