इस एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने जिन लोगों को फॉलो करना शुरू किया उनमें झारखंड (jharkhand city) के इस शहर की भी एक महिला हैं. इस महिला का नाम है प्रियंका रंजन (priyanka ranjan on twitter). प्रियंका धनबाद की पहली शख्सियत हैं जिन्हें खुद पीएम ने ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है. आइए जानते हैं कौन हैं प्रियंका रंजन...
साल 2020 प्रियंका रंजन के लिए एक अलग तरह की खुशी लेकर आया. प्रियंका उन चुनिंदा लोगों में शुमार हुईं जिन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फॉलो कर रहे हैं. प्रियंका धनबाद के महावीर नगर की रहने वाली हैं. उनकी मां डॉ. रीता शर्मा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में फिलॉसफी की विभागाध्यक्ष हैं. प्रियंका के पिता आरएसपी कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं.
प्रियंका की शादी बिहार के औरंगाबाद में रहने वाले राजेश रंजन के साथ हुई है. राजेश एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. प्रियंका की शिक्षा धनबाद कार्मेल स्कूल से हुई है. इसके बाद पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है. प्रियंका इन दिनों अपनी पति राजेश रंजन के साथ बेंगलुरु में रहती हैं.
प्रियंका खुद बीजेपी की आइटी सेल से जुड़ी हुई हैं. यहां काम करने के साथ खुद की आइटी कंपनी भी चलाती हैं. वह इस कंपनी की संस्थापकों में शामिल हैं. इसके साथ ही वह आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़ी हुई हैं. वहां वह योग शिक्षिका हैं.
प्रियंका के ट्विटर पर पांच हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. वह खुद 804 लोगों को फॉलो कर रही हैं. वह इस सोशल साइट पर लगातार सक्रिय रहती हैं. उनके अधिकतर ट्वीट देश की मूल समस्याओं पर रहते हैं, जिस पर उन्हें काफी लाइक्स और री-ट्वीट मिलते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के साथ दुनिया भर के पांच करोड़ 24 लाख से अधिक लोग ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं. लेकिन खुद प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में केवल 2,381 लोगों को ही फॉलो करते हैं. जिन्हें वह खुद फॉलो कर रहे हैं, उनमें उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ देश में अपने क्षेत्र की नामचीन और समाज में कुछ अलग कर रहीं शख्सियतें शामिल हैं. इनमें अब झारखंड के धनबाद की प्रियंका रंजन का नाम भी जुड़ गया है.
प्रियंका को फॉलो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है- 'इस प्रकार आज कुछ देशभक्तों को फॉलो करके बहुत अच्छा लग रहा है.' वहीं अपने फॉलोवर्स में प्रधानमंत्री को देखकर प्रियंका काफी खुश हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को रिप्लाई करते हुए धन्यवाद दिया है और लिखा है कि देशसेवा के प्रति उनका समर्पण उन्हें राष्ट्र के लिए योगदान देने को प्रेरित करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है.