डूंगरपुर में शनिवार को एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो जाने से उसमें सवार एक बच्ची की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। ब्रेक फेल होने के समय बस ढलान प पीछे चल दी। इससे घबराकर कुछ यात्री बस से कूद पड़े। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रोडवेज बस सागवाड़ा से डूंगरपुर आ रही थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। रास्ते में शंकर घाटी के पास चढ़ाई पर बस के ब्रेक फेल हो गए। बस पीछे चलने लगी। यात्रियों को इसका पता चलते ही वे घबरा गए तथा बस से कूदने लगे। बस से सफर कर रही 22 साल की अंजलि राठौड़ भी बस से कूद गई। जैसे ही वह कूदी बस उसकी ओर झुक गई जिससे उसके दोनों पैर टायर के नीचे आ गए। वह बुरी तरह घायल हो गई। कंडक्टर ने बस के पीछे पत्थर लगाए जिससे बस रुक गई।
सूचना पर पास ही स्थित एक क्रेशर से जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी की सहायता से टायरों में फंसी लड़की को निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
करिश्मा बाल-बाल बची
जब घबराई अंजलि बस से कूदी तभी उसकी सहेली भी कूदी, लेकिन उसका बैग सीट में फंस गया जिससे वह बस से लटक गई। उसके पैर जमीन पर नहीं टच हुए इससे उसकी जान बच गई। उसे गंभीर चोट नहीं आई है। जबकि अंजलि की मौत हो गई।
बीए का एग्जाम देने जा रही थी
हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि सिविल इंजीनियर है। वह इंजीनियर बनने के बाद ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रही है। वह अपनी सहेली के साथ प्रथम वर्ष का एग्जाम देने के लिए डूंगरपुर जा रही थी। अंजलि की एक माह पहले ही सगाई हुई थी और दो माह बाद ही शादी होने वाली थी। उसके पिता कुवैत में रहते हैं।